दरअसल विभागीय पोर्टल में नामांकन संबंधी जानकारी देने में लापरवाही देने के मामले में यह नोटिस जारी किया है।

जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): जिला शिक्षा अधिकारी ने एक साथ 11 प्रिंसिपल को नोटिस थमाया है। इसके साथ ही अगस्त माह का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा विभाग ने विभागीय पोर्टल में नामांकन संबंधी सभी जानकारी अपटेड करने को कहा था।
वहीं अब मामले में संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं वेतन रोकने के भी निर्देश दिए हैं। पोर्टल में नामांकन संबंधी सभी जानकारी देने के लिए समय भी निर्धारित किया गया था, लेकिन 11 प्रिंसिपल की लापरवाही सामने आई है।