वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन,’मेरे देश की धरती सोना उगले’ गीत पर झूमे बच्चे

बिलासपुर नयना पब्लिक स्कूल रौड़ा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह श्री श्री 1008 बाबा कल्याण दास कटिया में मनाया गया। समारोह के मुख्यातिथि सेवानिवृत्त जिला कानूनगो जगन्नाथ शर्मा रहे।
इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त तहसीलदार रामेश्वर गौतम ने शिरकत की। समारोह में बच्चों ने पहाड़ी नाटी, भांगड़ा, नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने मेरे देश की धरती सोना उगले, मेरे बांके बिहारी लाल सहित अन्य गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने शिक्षा, खेल में शानदार प्रदर्शन करने पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान सीरत, कुनाल, अरमान, कार्तिक, कासवी, वीरांगना, विनायक राव, रुद्रासी, मानसी, ध्रुव, शिवन्या, शिवांश, दीक्षित, कनक, अनिरुद्ध, आदित्य, कोमल, रचित, ओडेमेश्वर, नमन आदि बच्चों को सम्मानित किया। इससे पहले स्कूल प्रधानाचार्य उर्मिला शर्मा ने अभिभावकों, मुख्यातिथि, नयना एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सूर्या प्रकाश सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यातिथि ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों के चहुमुखी विकास पर जोर डाला। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ, अभिभावक आदि लोग उपस्थित रहे। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।




