राष्ट्र आजकल । शादियों का सीजन चल रहा है। वैसे तो महामारी की वजह से कम ही लोग मेहमान बनकर शरीक हो रहे हैं। लेकिन अगर कम लोगों की लिस्ट में आपका भी नाम है तो इन टिप्स को जान लेना फायदेमंद होगा। लड़कियों को सजधज कर शादी में शरीक होना पसंद होता है।
लेकिन कई बार एक्साइटमेंट के चक्कर में वो कुछ ऐसी गलती कर देती हैं। जिससे पूरा लुक बेकार हो जाता है। ऐसे में इन छोटी टिप्स का ध्यान रखना सही होगा। बहुत अधिक काला या सफेद शादी के मौके पर एक कलर में जैसे काले रंग में तैयार होना अलग लुक बेशक देगा। लेकिन सिर से पांव तक एक ही कलर में नजर आना लुक को बिगाड़ सकता है।
कलर की एकरसता को कम करने के लिए किसी ब्राइट से कलर के साथ मैच करें। वहीं अगर आपके आउटफिट का कलर एक है तो ज्वैलरी या फुटवियर से इसे अलग कर सकती हैं। डेनिम को कहें ‘नो’ कैजुअल लुक में वैसे तो डेनिम लुक काफी जबरदस्त लगता है। लेकिन वेडिंग फंक्शन में इसे स्किप करने में ही भलाई है। इन मौकों पर एथिनिक या इंडो-वेस्टर्न लुक ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।
हेडबैंड या टियारा आजकल हैडबैंड या टियारा फैशन में है। साथ ही ये लड़कियों के ऊपर काफी खूबसूरत भी लगते हैं। लेकिन अगर आप इन्हें शादी में पहनने का मन बना रही हैं तो ये लुक को बिगाड़ सकते हैं। अगर आप किसी दूसरे की वेडिंग में शामिल हो रही हैं तो हेडबैंड या टियारा ओवर लग सकता है। इसलिए हेयर एक्सेसरीज या फिर क्लिप के सहारे से बालों को ट्रेंडी लुक देने में ही भलाई है।