राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। प्रदेश में कर्मचारियों पर लापरवाही मामले में कार्रवाई जारी है। जहां प्रशासन तंत्र द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऐसा ही एक मामला अब मध्य प्रदेश के दमोह जिले का है। ग्राम पंचायत में अनुपस्थित होकर कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में एक पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। अनुभाग अधिकारी राकेश मरकाम ने पटवारी रूपसिंह टेकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पटवारी टेकाम पर पंचायत स्तर पर उपस्थित ना होने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और सीएम किसान कल्याण निधि योजना की फंडिंग कार्य समयावधि में पूरा न करने सहित बैंक खाता सूची संकलित और उपलब्ध न कराए जाने के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है। जिसके बाद उन्हें मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण अधिनियम 1966 के अंतर्गत निलंबित किया गया है। वहीं निलंबन अवधि में पटवारी तहसील कार्यालय मुख्यालय हटा तलब किए गए हैं।





