अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्यों पड़ गए इस नेता के पीछे??
आईए जानते हैं निकोलस मादुरो कौन है?

राष्ट्र आजकल न्यूज़ प्रतिनिधि
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव बढ़ा रहे हैं.
10 दिसंबर को अमेरिका ने वेनेज़ुएला के तट के पास एक टैंकर को ज़ब्त कर लिया था. अमेरिका का आरोप है कि इस टैंकर में प्रतिबंधित तेल ले जाया जा रहा था.
अमेरिकी युद्धपोत इस दक्षिण अमेरिकी देश के बिल्कुल नज़दीक तैनात हैं. यहां तैनात नौकाओं पर मौजूद दर्जनों लोग अमेरिकी हमले में मारे गए हैं. उन पर आरोप था कि वे कथित रूप से ड्रग्स ले जा रहे थे.
इस बीच, ट्रंप प्रशासन ने मादुरो की गिरफ़्तारी में मदद देने वाली जानकारी पर घोषित इनाम को भी दोगुना कर दिया है.
निकोलस मादुरो कौन हैं?
निकोलस मादुरो वामपंथी राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज़ और उनकी यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ वेनेज़ुएला के नेतृत्व में चमके.
मादुरो पहले बस ड्राइवर और यूनियन के नेता थे. उन्होंने शावेज़ की जगह ली है और 2013 से राष्ट्रपति हैं.
शावेज़ और मादुरो पिछले 26 साल से सत्ता में रहे हैं. उनकी पार्टी ने नेशनल असेंबली, न्यायपालिका के बड़े हिस्से और चुनावी परिषद समेत कई प्रमुख संस्थानों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है.





