एक दिन में 187 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है। वहीं 3 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई।
इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): इन सभी के बीच, राहत की खबर यह है कि 202 मरीज कोरोना की जंग जीते हैं। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। जिले में अब तक 8290 मरीज स्वस्थ हुए हैं। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 11860 हो गई है। जिले में कुल मृतकों की संख्या अब 371 हो गई है। दूसरी ओर नए मरीज मिलने के बाद अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 3199 हो गई है।
बता दें कि इंदौर में कोरोना के रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बावजूद नए मरीजों के मिलने का मामला थम नहीं रहा है।