रविवार को भी जनता अपने घरों से निकलने में नहीं मान रही और यदि पुलिस द्वारा उन्हें रोक चलानी कार्यवाही की जाती है तो लोग पुलिस से भी बहस करते दिखाई दे रहे हैं।
कटनी (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): शहर की सीमा सील होने के बावजूद लोग शहर की बार्डर पारकर आवाजाही करते देखने को मिल रहे है, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा और सरकार ने रविवार छोड़ सभी दिनों के लिए लॉक डाउन खोल दिया है| रविवार को सिर्फ टोटल लॉक डाउन रहता है जिसके बाद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे है साथ ही शहर की सीमा सील होने के बावजूद लोग शहर की बार्डर पारकर आवाजाही करते देखने को मिल रहे है।
कुछ लोगों ने लॉक डाउन के बारे में जानकारी न होने की बात कहकर सॉरी बोल बचने की कोशिश करते है लेकिन जैसे ही पुलिस चलानी कार्यवाही करती है तो लोग इस कार्यवाही का विरोध कर पुलिस से ही बात विवाद कर रहे।
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में भी लागातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है लेकिन सप्ताह में सिर्फ रविवार छोड़ पूरा मार्केट खुल रहा है और रविवार को भी जनता अपने घरों से निकलने में नहीं मान रही और यदि पुलिस द्वारा उन्हें रोक चलानी कार्यवाही की जाती है तो लोग पुलिस से भी बहस करते दिखाई दे रहे हैं।
शहर में सिर्फ रविवार को टोटल लॉक डाउन रहता है लेकिन करोना वायरस से बेखौफ लोगों को कई जगह पुलिस ने समझाने की कोशिश की।