इंदौर राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । सरकारी जमीन पर भूमाफिओं के कब्जा करने पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे प्रियव्रत सिंह इतना भड़क गए कि तहसीलदार को ही फटकार लगा दी। इतना ही नही कांग्रेस विधायक ने तहसीलदार पर भूमाफियाओं से साठ-गाँठ करने का भी आरोप लगा दिया। दरअसल, पूरे मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है लेकिन राजगढ़ जिले के खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह को उनके क्षेत्र में शासकीय जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण एवं निर्माण कार्य को लेकर खुद सड़क पर आना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं प्रियव्रत सिंह द्वारा खिलचीपुर तहसीलदार अशोक सेन को शासकीय जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण एवं निर्माण कार्य को रोकने के लिए कई बार निर्देशित किया लेकिन तहसीलदार ने उनकी एक नहीं सुनी। आखिरकार आज रविवार को खुद विधायक प्रियव्रत सिंह सैंकडों किसानों और कांग्रेसी नेताओं के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को जमकर फटकार लगाई।