किशनगंज में मिला शव ,सासाराम में सर्दी का सितम, 10 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा

सासाराम में आज सुबह से ही शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. दिन के 11:00 बजे के बाद भी मौसम पूरी तरह से सर्द है. आज रविवार है, ऐसे में लोग कम ही घर से निकल रहे हैं. कल से स्कूल के टाइमिंग में भी जिला प्रशासन ने परिवर्तन किया है. सुबह 10 बजे से पहले किसी भी हाल में विद्यालय और कोचिंग को संचालित नहीं किया जाएगा. सासाराम के शेरशाह सूरी का मकबरा भी धुंध के चपेट में है. पारा 10 डिग्री न्यूनतम पहुंच गया, रात में इससे भी अधिक तापमान गिर जाता है. किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में अररिया जिले के निवासी की मौत हो गई. कुछ लोग अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत की बात कर रहे हैं. कुछ हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मुंगेर में साइबर ठगों का जाल अब सेवानिवृत रेलकर्मियों तक फैल चुका है. ठग कब और किस तरह आपको अपना शिकार बना लेंगे, इसका अंदाजा भी नहीं लगेगा. पेंशन बंद होने का डर दिखाकर पीपीओ बुक अपडेट कराने के नाम पर साइबर अपराधियों ने दो रिटायर्ड रेलकर्मियों से कुल 23 लाख 43 हजार रुपये की ठगी कर ली. सेवानिवृति पर मिली जीवनभर की जमा पूंजी लुटने से दोनों रेलकर्मी सदमे में हैं. पीड़ितों ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है और राशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है. पूरे प्रदेश में भीषण शीतलहर एवं ठंड का कहर जारी है. वहीं, बढ़ती ठंड के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया. आरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेन 12394 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 5 घंटे लेट, तो 12304 पूर्वा एक्सप्रेस 4 घण्टे 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 2घंटे, तो 13005 पंजाब मेल 3 घण्टे, 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस 4 घण्टे देरी से चल रही है.




