युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय चांद मियां पुत्र अब्दुल शकूर मजदूर नगर में रहता है। वह ऑटो रिक्शा चलाता है। चांद के साथ गुरुवार को मोहल्ले में रहने जुबैर ने मारपीट कर दी थी।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): शाहजहांनाबाद थाना इलाके में एक व्यक्ति को चार लोगों के खिलाफ मारपीट की शिकायत करना महंगा पड़ा। बदमाशों ने उसके भतीजे से मारपीट करते हुए उसके पेट में चाकू मार दिया।
इस बात की शिकायत थाने में कर दी थी। पुलिस चांद की तलाश कर रही थी। शुक्रवार शाम करीब सात बजे चांद का भतीजा 20 वर्षीय साजिद मोहल्ले में डैनी की पान की दुकान के पास खड़ा था। इस दौरान जुबैर अपने साथी फैजान, आरिफ उर्फ भैया मियां और मम्मा के साथ वहां पहुंचा। जुबैर ने साजिद से गाली गलौज करना शुरू कर दी और बोले तुम्हारे चाचा ने हमारी शिकायत थाने में दर्ज करा दी है। उसने समझौता नहीं किया तो जान से मार देंगे। साजिद ने उन्हें समझाने की कोशिश करते हुए उन लोगों से गाली गलौज करने से मना किया तो जुबैर ने चाकू निकालकर साजिद के पेट में मार दिया।
गंभीर रूप से घायल साजिद को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां ऑपरेशन के बाद भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपित जुबैर,फैजान,आरिफ उर्फ भैया और मम्मा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद से ही सभी आरोपित फरार हैं। पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। उधर इसी मामले में मजदूर नगर निवासी जुबैर की शिकायत पर आरोपित साजिद,रईस,अरसा व वासिद के खिलाफ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का केस दर्ज किया गया है।