सत्र की कार्रवाई शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों की कोरोना जांच की व्यवस्था करने की जानकारी दी।

रायपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): अधिकारियों की वरिष्ठता के आधार पर पदस्थापना किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सरकार सामान्य प्रशासन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल ने सदन में PWD मंत्री से उच्च पदों पर सीनियर अधिकारियों की पदस्थापना क्यों नहीं होने को लेकर सवाल किया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के चार दिवसी मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। जिसके बाद सदन में सवाल-जवाब का दौर शुरू हुआ। पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को दी गई श्रद्धांजलि, बता दें कि मानसून सत्र के पहले दिन छत्तीसगढ़ जनता पार्टी के दिवंगत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान राज्य की राजनीति और विकास में उनके योगदान पर चर्चा हुई। वहीं आज दूसरे दिन सदन में सवाल-जवाब का दौर शुरू हुआ।