स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में प्रदेश के छोटे-बड़े अनेक शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। छत्तीसगढ़ ने देश के बड़े राज्यों को पछाड़ते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में फिर से देश के स्वच्छतम राज्य होने का दर्जा प्राप्त किया है।
जशपुरनगर को 25 से 50 हजार की जनसंख्या, धमतरी को 50 हजार से 1 लाख की जनसंख्या एवं अंबिकापुर को 1 से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में सबसे स्वच्छ शहरों का दर्जा प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार पाटन नगर पंचायत को 25 हजार से कम जनसंख्या श्रेणी में देश का स्वच्छ शहर होने का दर्जा मिला है।
टॉप 10 में जगह नहीं बनाने पर महापौर एजाज ढेबर ने इसकी वजह रायपुर में ट्रीटमेंट प्लांट के प्रोसेस में देरी होना बताया है। कहा कि मुझे संतुष्टी है कि स्वच्छता सर्वे में रायपुर ने 21वें स्थान हासिल किया है। वहीं राजधानी रायपुर की बात करें तो स्वच्छता सर्वे में 21वें नंबर पर आया है। उन्होंने दावा किया कि अगली बार के सर्वेक्षण में हम टॉप 5 में जगह बनाएंगे।
वहीं भाजपा पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि स्वच्छता के मामले में हम भाजपा के कर्मों को भुगत रहे।