बीती रात से ही रायपुर और दुर्ग संभाग में झमझम बारिश हो रही है।
रायपुर: मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के इलाके में बारिश हो रही है। इसके असर से अगले 24 घंटे तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश की उम्मीद है।
छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर हुआ सक्रिय हो गया है।
अंबिकापुर में देर रात से अभी तक करीब 80 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार यहां अगले चौबिस घंटों में करीब 30 मिमी तक और बारिश हो सकती है। इसके बाद मौसम खुल जाएगा।
कल तक यह सिस्टम खिसक कर मध्य प्रदेश और झारखंड की ओर चला जाएगा इसके बाद बारिश से कुछ राहत की उम्मीद होगी। बिलासपुर और बस्तर संभाग के सीमावर्ती जिले में भी जोरदार बारिश हो रही है।
बीते 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं।