टिकरिया क्षेत्र में एक बड़ा हादसा, जंगल के बीच चलते तूफान वाहन में अचानक लगी आग
चालक ने वाहन रोककर तुरंत बाहर कूदकर अपनी जान बचाई

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। मंडला जिले के टिकरिया थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब जंगल के बीच चलते तूफान वाहन में अचानक आग लग गई। साल्हेपानी और हर्राटीकुर के बीच हुए इस हादसे में वाहन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया, लेकिन चालक की सूझबूझ से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। घटना बबलिया से करीब दस किलोमीटर दूर जंगल क्षेत्र में हुई, जहां मदद पहुंचने में भी समय लगा।जानकारी के अनुसार, वाहन तुलसीराम पंद्राम का था, जिसे ब्रजलाल पंद्राम चला रहा था। चालक अपने गृह ग्राम साल्हेपानी लौट रहा था।
गई स्व-सहायता समूह की महिलाओं को बीजाड़ांडी में सुरक्षित छोड़कर अकेले घर वापस आ रहा था। इसी दौरान बीजेगांव हर्राटीकुर से साल्हेपानी के बीच जंगल में वाहन के इंजन हिस्से से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग भड़क गईआग लगते ही चालक ने वाहन रोककर तुरंत बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। जंगल क्षेत्र होने के कारण आग पर काबू पाने का कोई साधन मौके पर नहीं था, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। गाड़ी में रखा सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया, जिससे वाहन मालिक को भारी नुकसान हुआ है।




