ये ऐप प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है. इसके कई ऐसे फीचर्स हैं जो दूसरे ऐप में नहीं मिलते. Telegram में अब वीडियो कॉलिंग फीचर जारी किया जा रहा है.
कंपनी ने इसे एंड्रॉयड और आईफ़ोन दोनों के लिए जारी किया है. सिक्योरिटी फ़ोकस्ड इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Telegram में वीडियो कॉलिंग सपोर्ट जारी किया जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि फ़ेस टु फेस कम्यूनिकेशन की ज़रूरत बढ़ रही है और इसलिए ही इसे पेश किया जा रहा है. ग़ौरतलब है कि 14 अगस्त को टेलीग्राम ने अपनी 7वीं सालगिरह मनाई है और इसी दौरान कंपनी ने वीडियो कॉलिंग लॉन्च किया है.
दोनों तरफ के लोग ईमोजी मिला कर ये वेरिफाई कर सकते हैं कि कॉलिंग सिक्योर हो रही है. टेलीग्राम के मुताबिक़ वीडियो कॉलिंग का फीचर एंड टु एंड एन्क्रिप्शन है और यूज़र्स इसे वेरिफाई भी कर सकते हैं. वेरिफाई करने का तरीक़ा वैसा ही होगा जैसे नॉर्मल टेलीग्रम कॉलिंग पर होता है. टेलीग्राम ने कहा है कि वीडियो कॉल्स में पिक्चर इन पिक्चर मोड भी दिया गया है.
यानी वीडियो कॉलिंग करते समय मल्टीटास्किंग भी कर सकते हैं. जैसे वीडियो कॉलिंग के साथ किसी दूसरे मैसेज का रिप्लाई भी कर पाएंगे. टेलीग्राम का ये वीडियो कॉलिंग फ़िलहाल वन ऑन वन है यानी सिर्फ़ आप किसी एक साथ ही वीडियो कॉल कर पाएंगे.
ग्रुप वीडियो कॉलिंग का सपोर्ट नहीं दिया गया है. हालांकि कंपनी ने ये भी क्लियर कर दिया है कि आने वाले महीनों में कंपनी ग्रुप वीडियो कॉल भी लेकर आएगी.
टेलीग्राम ऐप समय-समय पर नए फ़ीचर्स लॉन्च करती रहती हैं. फाइल शेयरिंग एक महत्वपूर्ण फ़ीचर अपडेट किया गया है, जिसकी मदद से अब 2GB तक के फाइल शेयर किए जा सकते हैं.
कॉन्टैक्ट पर जा कर कॉलिंग आइकॉन प्रेस करना है इस तरह होगी वीडियो कॉल, प्रोसेस लगभग ऑडियो कॉलिंग जैसा ही होगा. गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से इस ऐप को अपडेट कर सकते हैं.