विश्व में अमेरिका, ब्राजील और भारत से सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं।
दुनिया भर में कोरोना के मामले बढ़कर 2 करोड़ 35 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं कुल मौत का आंकड़ा 8 लाख के पार पहुंच गया है। अब तक दुनिया में 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव केस 31 लाख के पार पहुंच गए हैं।
भारत में कोरोना के एक्टिव केस 7 लाख के पार पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 71 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं।
देश में अब तक लगभग 23 लाख 36 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना से देश में 57 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।