Facebook: कंपनी इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर तीनों प्लेटफॉर्म्स को इंटीग्रेट करने की तैयारी कर रही है- सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा.

अब एक नए अपडेट में फेसबुक ने मैसेंजर और इंस्टाग्राम चैट्स को इंटीग्रेट करना शुरू कर दिया है. Facebook सीईओ मार्क जकरबर्ग ने पिछले साल कहा था कि कंपनी इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर तीनों प्लेटफॉर्म्स को इंटीग्रेट करने की तैयारी कर रही है.
इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर चैट्स के नए मर्जर को कई यूजर्स के लिए जारी किया जा चुका है. इसकी शुरुआत US से की गई है. ‘The Verge’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक की ओर से iOS और एंड्रॉयड दोनों ही डिवाइसेज के लिए इंस्टाग्राम के मोबाइल ऐप में एक अपडेट भेजा गया है. इसमें एक मैसेज लिखा है, ‘ये इंस्टाग्राम में मैसेज भेजने का एक नया तरीका है.’
इसमें कई नए फीचर्स भी मिलेंगे. HT ने अपनी रिपोर्ट में ये कहा है कि भारतीय यूजर्स के लिए भी नया अपडेट जारी कर दिया गया है. हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते. अगर फेसबुक की ओर से आपको अपडेट भेजा गया होगा तो इंस्टाग्राम ओपन करते ही आपको पॉप-अप मैसेज दिखाई देने लगेगा. एक बार अपडेट किए जाने के बाद, नए बदलाव आपको ऐप में दिखाई देने शुरू हो जाएंगे.
इस नए अपडेट में खासतौर पर चार चीजें नई हैं. पहला- चैट्स के लिए कलरफुल लुक, दूसरा- इमोजी रिएक्शन, तीसरा- मैसेजेस के लिए स्वाइप टू रिप्लाई और चौथा- चैट विद फेसबुक फ्रेंड्स. इसमें सबसे बड़ा बदलाव ये है कि अब इंस्टाग्राम से सीधे फेसबुक फ्रेंड्स से चैट किया जा सकेगा.
इंस्टाग्राम पर अब चैट्स कलरफुल दिखाई दे रहे हैं. संभव ये भी है कि फेसबुक द्वारा इस इंस्टाग्राम-मैसेंजर इंटीग्रेशन की टेस्टिंग की जा रही हो, क्योंकि इसे लेकर कोई आधिकारिक अभी तक नहीं की गई है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल चैट विद फेसबुक फ्रेंड्स वाला फीचर उपलब्ध नहीं कराया गया है. हालांकि, अपडेट के साथ बाकी फीचर्स दिखाई दे रहे हैं. DM आइकन को मैसेंजर आइकन के साथ रिप्लेस कर दिया गया है.