दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में BJP नेता और सरपंच सज्जाद अहमद की आतंकियों ने आज सुबह गोली मारकर हत्या की।

सरपंच को एक अस्पताल ले जाया गया है। अधिक जानकारी का इंतजार है। कुलगाम के वेसु में आतंकवादियों ने एक सरपंच सजाद अहमद खांडे पर उनके घर के बाहर गोली चलाई। जम्मू कश्मीर में सेना का दबाव बढ़ने के बाद आतंकी अब कायराना हरकत पर उतारू हो गए हैं। घाटी में आतंकियों ने एक और बीजेपी की हत्या की है।
जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से भी इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन यहां गौर करने वाली बात ये है कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता पर हमले की यह चौथी वारदात है। सज्जाद कुलगाम जिला बीजेपी के उपाध्यक्ष थे। इस हत्या को किस आतंकी संगठन ने अंजाम दिया इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।
हमले की पुष्टि कर एक पुलिस अफसर ने बताया कि “सज्जाद खांडे सरपंच वुसु की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह कई सरपंचों के साथ वुसु के माइग्रेट कैंप में रह रहे थे। कैंप से सुबह वह निकलकर अपने घर गए। घर से 20 मीटर की दूरी पर आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग की जिससे उनकी मौत हो गई।”
4 अगस्त की शाम को अखरान काजीगुंड में आतंकवादियों ने भाजपा पंच आरिफ अहमद पर गोलियां चलाई थी। उनका अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 48 घंटे से भी कम समय में यह इस तरह का दूसरा हमला है।