दबोह थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी चार शवों को कुंए से बाहर निकलवाया।
भिंड (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): दरअसल, अंधियारी गांव निवासी राजेश रजक गांव में रहकर ही मजदूरी का काम करता था। राजेश के घर में उसकी पत्नी सुमन और तीन साल के बेटे समेत तीन बेटियां भी थी। शुक्रवार की रात को राजेश का अपनी पत्नी सुमन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
घटना जिले के दबोह ईलाके के अंधियारी गांव मे एक पिता ने अपनी तीन बेटियों के साथ कुंए में छलांग लगाकर जान दे दी। घटना के पीछे की वजह पति-पत्नी का विवाद होना बताया जा रहा है। राजेश के घर विवाद की खबर पाकर राजेश के घर के नजदीक ही रहने वाले राजेश के पिता विवाद को शांत कराने राजेश के घर पहुंच गए।
पति पत्नी के बीच विवाद होता देख राजेश के पिता ने विवाद को शांत कराया। इसके बाद राजेश के पिता राजेश की पत्नी सुमन और उनके तीन साल के बेटे आकाश को लेकर अपने घर चले गए। रात के वक्त ही राजेश ने गुस्से मे आकर अपनी तीन मासूम बेटियों दस साल की अनुष्का आठ साल की चायना और पांच साल की संध्या को साथ लेकर घर के पास बने एक कुंए मे छलांग लगा दी। सुबह घर का दरवाजा खुला पाकर राजेश के पिता को पडोसियों ने जानकारी दी। राजेश की पत्नी सुमन और राजेश के पिता तुरंत घर पहुंचे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों के शव को कुंए से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम करते हुए जांच शुरु कर दी है।
इसके बाद इन लोगों ने राजेश और तीन बेटियों को घर में ना पाकर इधर उधर ढूंढना शुरु किया। तभी कुंए पर एक बच्ची की चप्पल रखी दिखाई दी। जब लोगों ने कुंए मे झांक कर देखा तो एक बच्ची की लाश कुंए मे तैर रही थी। इसके बाद तुरंत दबोह थाना पुलिस को इस बात की सूचना दी गई।