खाद-बीज के मुनाफाखोरों और गड़बड़ी करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ अब तक 22 एफआईआर दर्ज कराई गईं हैं।
भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): गुरुवार सुबह मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में खाद-बीज के 71 विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, वहीं 50 लायसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। प्रदेश सरकार ने खाद-बीज के मुनाफाखोरों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर मुनाफाखोरों पर सख्त कार्रवाई का रोडमैप तैयार कर लिया गया है।
एक मामले में विवेचना जारी है, वहीं खाद-बीज के मुनाफाखोरों और गड़बड़ी करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ अब तक 22 एफआईआर दर्ज कराई गईं हैं।