वेबिनार का आज तीसरा दिन है, वहीं, शनिवार को दूसरे दिन ‘सुशासन’ विषय पर मंथन हुआ। आत्मनिर्भर भारत के तहत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप तैयार करने के लिए प्रदेश में वेबिनार आयोजित किया जा रहा है।
भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर कोरोना की चुनौती को अवसर में बदलने की जरूरत है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता को ईज ऑफ लाइफ देना सरकार का मकसद है। आम आदमी की जिंदगी सरल हो, उसे किसी कार्यालय के चक्कर ना लगाना पड़े, यही सुशासन है और इसे लागू करने के लिए प्रदेश में अब तक जो काम हुआ है। उसे तकनीकी सहयोग से और बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करना होगा।
प्रदेश इस दिशा में काम कर रहा है,उन्होंने कहा कि सुशासन के लिए जरूरी है कि प्रत्येक विभाग के लक्ष्य निर्धारित हो… और हर तिमाही में बजट का सदुपयोग होता रहे।