इंदौर को लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अवार्ड में इंदौर ने एक बार फिर बाजी मार ली है।
स्वच्छता में इंदौर के चौका लगाने के ऐलान के साथ ही नगरवासियों समेत नगर निगम कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस सफलता का श्रेय सफाई कर्मचारियों को देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा— मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग करता हूं कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पुरस्कार पाने सभी शहरों के सभी सफ़ाई कर्मियों को यह पुरस्कार समर्पित करते हुए, उन्हें सम्मान स्वरुप प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा हो। इन पुरस्कारों के असली हक़दार वे ही है, मैंने अपनी सरकार में पुरस्कार पाने वाले प्रदेश के शीर्ष शहरों के सभी सफ़ाई कर्मियों को यह पुरस्कार समर्पित करते हुए उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की थी, वर्तमान सरकार को भी यह निर्णय लेना चाहिए।
मार्च में लॉकडाउन लागू होने से जून में अनलॉक-1 तक इंदौर शहर में लगातार सड़कों की सफाई हुई, रात में प्रमुख सड़कें रोज धुलीं, घर-घर से रोज कचरा लिया जाता रहा और सड़क किनारे लगे लिटरबिन भी खंगाले गए। बता दें कि मिनी मुंबई में स्वच्छता के लिए नगर निगमअधिकारियों और सफाईमित्रों ने कोरोना की परवाह किए बिना लगातार सफाई अभियान को जारी रखा।