दो अज्ञात युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

टीकमगढ़ (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर रिटायर्ड शिक्षक से 40 हजार की लूट हो गई।
वहीं झूठे आरोपों में फंसाने की बात कहकर बैंक से निकाले रकम लेकर फरार हो गए। रिटायर्ड शिक्षक दामोदर शर्मा ने बताया कि वह बैंक से रुपए निकालकर घर लौट रहा था, तभी दो युवक खुद को पुलिस अधिकारी बताकर धमकी चमकी देने लगे।
फिलहाल कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाशी में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि दो अज्ञात युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है।