इसके पूर्व सरकार के पास बी-200 विमान था। नए विमान की अधिकतम गति 575 किमी/घंटा है।
बीच क्राफ्ट कंपनी का अत्याधुनिक सुविधाओं और सेफ्टी फीचर्स वाला 9 सीटर विमान किंग एयर बी-250 है। एक बार में 3185 किमी का सफर तय कर सकता है. राज्य सरकार के नए विमान की मंगलवार को आमद हो गई।
इसका ऑटो पायलट मोड भी उड़ान के दौरान तकनीकी रूप से सफर को पिछले विमान की तुलना में ज्यादा सुरक्षित बनाता है। यह 35 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। विमान में ग्लास कॉकपिट है। आधुनिक फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम है जो कि पायलट के लिए ज्यादा सुविधाजनक है।
- ड्यूअल फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम
- ऑटोमेटिक फ्लाइट गाइडेंस सिस्टम
- तीन 14 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले
- इंजन इँंडिकेटिंग एंड क्रू अलर्टिंग सिस्टम
- वेदर रडार सिस्टम {इंटीग्रेटेड चार्ट एंड मैप {ट्रैफिक अलर्ट एंड कोलाइजन अवाइडेंस {बेहतरीन बिजनेस क्लास विमानों में शामिल।
यह एक प्रकार का कॉल साइन है। एन का मतलब अमेरिकन रजिस्टर्ड विमान है, जबकि भारतीय विमान में वीटी और आखिरी के तीन लेटर होते हैं। पूर्व विमान का कॉल साइन वीटी एमपीटी था। विमान पर अभी अमेरिकन रजिस्ट्रेशन नंबर एन-373बीवाय डला है।