आज प्रदेश भर में 1019 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हजार 433 हो गई।

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले अब तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, अब तक 33 हजार 353 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज 13 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है।
प्रदेश में जिस तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे वहीं उसी तेजी के साथ अब लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीत रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 1019 नए मरीज मिले। वहीं, राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 948 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
जिले में अब 3002 एक्टिव केस की संख्या है।
बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 9590 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनमें से 6246 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज प्रदेश में आज 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 1094 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब 9986 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है।