राष्ट्र आजकल/ हीरा सिंह उइके/मंडला /
मंडला जिले के सीमा मनेरी में विनायक कंपनी में काम करने वाले मजदूर हेतु सिंह धुर्वे पिता भद्दी लाल धुर्वे ग्राम बोरिया के बंडल में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी रीड की हड्डी, गले की हड्डी, एवं पसली टूट जाने से इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया।
परिजनों का कहना है कि जबलपुर अस्पताल से फैक्ट्री मालिक कोरोना रिपोर्ट बनवा कर मेडिकल जबलपुर रेफर कराया गया जबकि मामला दुर्घटना का है परिवार के लोग पीएम कराना चाहते हैं और अपने ग्राम लाना चाहते हैं फैक्टरी प्रशासन की मिलीभगत से यह सब षड्यंत्र रचा गया है। उक्त जानकारी विधायक निवास डॉ अशोक मर्सकोले को लगी तत्काल संज्ञान में लेते हुए इसकी गंभीरता को समझते हुए तुरंत डीन मेडिकल कॉलेज डॉ प्रदीप कसार, कमिश्नर बी चंद्रशेखर, डीएम मंडला हर्षिका सिंह, एसपी मंडला यशपाल सिंह राजपूत, श्रम अधिकारी मंडला जितेंद्र मेश्राम, डॉक्टर आईएच एस मंडला डीके चौबे से बात कर जानकारी दी। तुरंत सभी अधिकारियों ने मामले को गंभीरता को समझते हुए पहले डीन डॉक्टर कसार में जबलपुर हॉस्पिटल से कोरोना मरीज के आधार पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया था। जहां उसकी मृत्यु हुई जिसको कोरोना गाइड लाइन पर उसका अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के होने की आशंका से पूरे मेडिकल एविडेंस खत्म करने की साजिश भी हो सकती थी। मनेरी क्षेत्र के पदाधिकारी घनश्याम सूर्यवंशी, गोलू पटेल, सरपंच सेव सिंह मरकाम और ग्रामवासी परिजनों के साथ विधायक प्रतिनिधि के रूप में जबलपुर पहुंच कर पूरे मामले को संभाला और हर पल की जानकारी विधायक को देते रहे। विधायक अधिकारियों से बात करते रहे, जांच करवाया इंसाफ मिलेगा इसका वादा किया।