मुरैना (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि ): नोएडा में क्लिनिक संचालक रायसेन निवासी डॉ एसके विश्वास, उनकी पत्नी सागोता विश्वास और बेटे सौरभ विश्वास पिकअप से रायसेन जा रहे थे। मुरैना के सराय छोला थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर पिकअप वाहन रेत से भरे खड़े डंपर से टकरा गया इस घटना में तीनों की मौत हो गई, जबकि गाड़ी का मालिक घायल हो गया और घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक डॉ एसके विश्वास बंगाली दवाखाना संचालित करते थे, कोरोना काल में दवाखाना बंद होने से नोएडा से घर रायसेन शिफ्ट हो रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को वाहन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसके विश्वास के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।