राष्ट्र आजकल / नोशीन खान / नवरात्रि का समापन होने वाला है। नवमी और दशहरा नौ दिनों के पर्व के आखिरी और अहम दिन होते हैं। महानवमी की पूजा से लेकर कन्या पूजन, दुर्गा विसर्जन, गरबा नाइट्स और इसके बाद दशहरा का पर्व, इन सभी उत्सव में लोग शामिल होते हैं। ऐसे में सुंदर दिखने के लिए आप फैशनेबल कपड़ों से लेकर मैचिंग ज्वेलरी तक सब की तैयारी कर के रखते हैं लेकिन इन सब के बावजूद आप कभी कभी आकर्षक नहीं दिख पाते। वजह आपके कपड़े या एक्सेसरीज नहीं बल्कि मेकअप होता है। मेकअप एक साधारण से आउटफिट में भी आपके लुक को निखार सकता है और वहीं मेकअप अच्छे से अच्छे परिधान कैरी करने के बाद भी आपके लुक को बिगाड़ सकता है। ऐसे में खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का रोल अहम होता है। अगर आप भी अपने आपको निखारना चाहते हैं और मेहफिल में सबसे प्यारे दिखने की चाह रखते हैं
अगर चेहरे पर दाग-धब्बे हों तो उन्हें भी मेकअप से छिपा सकती हैं। इसके लिए चेहरे पर कंसीलर लगाएं। आपका चेहरा बेदाग दिखेगा। ध्यान दें कि महिलाएं कभी कभी अधिक कंसीलर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आपको कंसीलर का अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। डार्क सर्कल पर एक से ज्यादा बार कंसीलर न लगाएं। आप चाहें तो लेयरिंग टेक्निक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें पहले थोड़ा कंसीलर लगाएं और उसे ब्लेंड करके सूखने दें फिर दोबारा कंसीलर लगाएं।