मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश (Rain) हो सकती है.
इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार और शनिवार के लिए कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. देश के कई राज्य बारिश (Rain) और बाढ़ (Flood) से परेशान हैं. एक तरफ जहां पहाड़ों राज्यों में भूस्खलन (Landslide) की घटनाएं हो रही हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं.
जबकि अगले कुछ घंटों में मुजफ्फरनगर, शामली, कैराना, जींद, सहारनपुर, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
गंगा किनारे के मंदिरों में पानी घुस गया है. 84 घाटों का आपसी संपर्क टूट चुका है. तटवर्ती इलाकों के सीवेज और ड्रेनेज सिस्टम की साफ-सफाई नहीं होने से आधा दर्जन कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में गंगा नदी (Ganga River) में आई बाढ़ से तबाही मची है. जिले के तीन दर्जन से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं.
गंगा के तटवर्ती इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे फसलें तबाह हो गई हैं. इस इलाके में गंगा नदी खतरे के निशान के पार पहुंच गई है. वहीं, वाराणसी में गंगा में बढ़ते जलस्तर की वजह से कई घाट डूब गए हैं.