यह कार्रवाई दतिया तहसीलदार नितेश भार्गव के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कोतवाली पुलिस ने की है।
दतिया (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): तहसीलदार दतिया नितेश भार्गव ने एक शिकायती आवेदन थाना कोतवाली में दिया है जिसमें उन्होने कांग्रेस नेता मुरारी गुप्ता उनके पुत्र विकास गुप्ता एवं पूर्व विधायक राजेंद्र भारती पर करोड़ों की जमीन जो वन भूमि की जमीन थी उसे हस्तांतरित कर बेच डाली है जिसकी कीमत 4 अरब के लगभग होती है।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुरारी गुप्ता और उनके पुत्र विकास गुप्ता पर दतिया में कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, कांग्रेस नेता मुरारी गुप्ता और उनके बेटे पर आरोप है कि उन्होंने 4 अरब के लगभग कीमतों की शासकीय जमीन को निजी बताकर अधिकांश जमीन बेच डाली।
इसमें कोतवाली टीआई धनेंद्र भदौरिया ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और मामला विवेचना में है, वहीं तहसीलदार नीतेश भार्गव का कहना है उन्होंने किसी प्रकार से जमीन हस्तांतरित करा कर उसे बेच डाला है।