महिला सिंगर को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई है। एक लाख रु नहीं देने पर जान से मारने धमकी दी गई है।
रतलाम (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): जानकारी के मुताबिक आरोपी के महिला सिंगर के साथ संबंध थे, आरोपी और उसके एक साथी ने महिला सिंगर को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए एक लाख रु की मांग की है, जिले में महिला सिंगर को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
शिकायत के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पवन और उसके साथी के खिलाफ औद्गिक थाना में मामला दर्ज किया गया है।