बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। यह 18 अगस्त से प्रभावी हो गया। अब उनकी जगह योग गुरु Baba Ramdev के भाई Ram Bharat यह पद संभालेंगे।

ऐसा बताया जा रहा है कि आचार्य बालकृष्ण पूर्व की भांति रुचि सोया बोर्ड के अध्यक्ष बने रहेंगे। उन्हें बोर्ड का नॉन एग्यीक्यूटिव नॉन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया गया है, लेकिन कंपनी के परिचालन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण निर्णय लेने का अधिकार प्रबंध निदेशक राम भरत को रहेगा |
Acharya Balkrishna ने पतंजलि योगपीठ समूह की कंपनी Ruchi Soya के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है | इस संदर्भ में पूछे जाने पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा, समय ना निकाल पाने के कारण यह कदम उठाया गया है।
पतंजलि के अन्य प्रकल्पों को समय देने के कारण मैं Ruchi Soya को अपेक्षित समय नहीं दे पा रहे था, जिसका सीधा असर कंपनी के कामकाज पर पड़ रहा था |’ इसके चलते पतंजलि प्रबंधन ने आपसी विचार-विमर्श के बाद यह तय किया कि आचार्य बालकृष्ण प्रबंध निदेशक पद को त्याग दें और योग गुरु बाबा रामदेव के भाई राम भरत को यह पद दे दिया जाए | पंतजलि ग्रुप ने इनसॉल्वेंसी प्रोसेस में रुचि सोया को खरीदा था, यह कंपनी खाद्य तेल बनाती है।
कंपनी का जून तिमाही में मुनाफा 13 प्रतिशत घट गया। कंपनी का मुनाफा घटकर 12.25 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले 14.01 करोड़ रुपए था। इस तिमाही में कंपनी की आय 3057.15 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल इस तिमाही में 3125.65 करोड़ रुपए थी।