पुलिस सूत्रों की माने तो गोलीबारी एक आउटडोर पार्टी के दौरान हुई. घटना वॉशिंगटन डीसी की है, जहाँ एक पार्टी में हुई फायरिंग में 1 शख्स की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए.

पुलिस के अनुसार, इस घटना में कई हथियारों से फायरिंग की गई, घटना के संबंध में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस घटना में 17 साल के एक लड़के की मौत हो गई है.
गोलीबारी आउटडोर पार्टी मे खाने-पीने के दौरान हुई, इसी बीच लाउड म्यूजिक भी बज रहा था- मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग के प्रमुख पीटर न्यूजहैम वार्ता मे बताया.
पुलिस सूत्रों की माने तो गोलीबारी एक आउटडोर पार्टी के दौरान हुई. घटना वॉशिंगटन डीसी की है, जहाँ एक पार्टी में हुई फायरिंग में 1 शख्स की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए.
ये बहुत खतरनाक है. कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता कि इस तरह की शूटिंग एक पार्टी में होगी.
पीटर न्यूजहैम ने कहा कि कोविड-19 के दौरान हम इस प्रकार की पार्टी को बर्दाश्त नहीं कर सकते.
वॉशिंगटन डीसी के मेयर ने कहा कि कोलंबिया जिले की सड़क पर शराब पीना गैरकानूनी है. एक जगह 50 से ज्यादा लोगों का जुटना भी गैरकानूनी है. ये सभी चीजें ठीक नहीं हैं. जब हम कहते हैं कि हम बड़े ईवेंट नहीं कर सकते तो इसका मकसद होता है कि लोगों को सुरक्षित रखना है.
एक निर्दोष बच्चे की जान बिना किसी कारण चली गई- मृतक की मां ने रोते हुए कहा. उन्होंने आगे कहा कि में तो दंग हूँ, समझ नहीं आ रहा है कि मेरे बच्चे की जान कैसे गई, वो मेरा सबसे बड़ा बेटा था.