सिरोंज विदिशा (राष्ट्र आजकल ए.आर. कलीम ख़ान) अहद पठान ने कक्षा 12वीं में आर्ट्स विषय से 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया, अहद ने बताया के उन्होंने ह्बीविया स्कूल में पढाई की हैं | स्कूल से आने के बाद प्रतिदिन घर पर करीब 6 घंटे नियमित पढाई करते थे पढाई के साथ साथ पिता के काम में भी हाथ बटाते थे उन्होंने बताया कि वह आई.एस आई.पी.एस अधिकारी बनना चाहते है | इस के लिये आगे भी और कढ़ी मेहनत करेगे और अपने स्कूल , घर के साथ साथ अपने शहर सिरोंज विदिशा का नाम भी रोशन करेंगे