बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र रचने, चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

सीबीआई ने पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, रिया चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, सैम्युअल मिरांडा, श्रुति मोदी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सुशांत सिंह राजपूत के मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, खबर है कि सीबीआई ने गुरुवार को रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
CBI ने कहा कि हम इसको लेकर बिहार पुलिस के संपर्क में भी हैं। बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने कहा था कि भारत सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन पाने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई केस दर्ज करने की प्रक्रिया में है।
सीबीआई ऑफिशियल के मुताबिक यह एफआईआर जल्द ही एजेंसी वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी जाएगी, सीबीआई ने कहा है कि पटना में सुशांत के पिता ने एक्ट्रेस के खिलाफ एफआई दर्ज कराई थी।