लावा के इन स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्राई कलर है. कंपनी स्वतंत्रता दिवस को सेलेब्रेट करने लिए अपने स्मार्टफोन्स का लिमिटेड एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है.

भारतीय स्मार्टफोन मेकर ने इंडिपेंडेंस डे के मौके पर Lava अपने स्मार्टफोन्स Lava Z61 Pro, Lava A5 और Lava A9 का स्पेशल एडिशन लॉन्च करने का ऐलान किया है.
इन स्मार्टफोन्स को कंपनी ने जुलाई में लॉन्च किया था. ये स्पेशल वेरिएंट लिमिटेड होगा और इनमें से कुछ मॉडल्स के पीछे भारतीय नेशनल फ्लैग की तरह ट्राई कलर दिया गया है. इसके साथ पीछे Proudly Indian भी लिखा हुआ है.
Lava Z61 Pro की कीमत 5,777 रुपये है. ये फोन शैंपेन गोल्ड कलर वेरिएंट में है और इसके पीछे प्राउडली इंडियन हैशटैग के साथ लिखा है. इसका एक ही वेरिएंट है और इसमें 2GB रैम के साथ 16GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा सकते हैं.
कीमत की बात करें तो Lava A5 को 1,333 रुपये , जबकि Lava A9 को 1,574 रुपये में खरीद सकते हैं.
Lava A9 और Lava A5 की बात करें इन दोनों स्मार्टफोन्स के पीछे तिरंगा बना है.
LAVA Z61 PRO में स्मार्टफोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है.
इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ 16GB की स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टफोन में 1.6Hz ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,100mAh की है और इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है.
फोटॉग्रफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबक 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है.
Lava A5 में 1,000mAh की बैटरी है और ये डुअल सिम है. इसका रियर कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है. कंपनी ने कहा है कि इसकी बैटरी तीन दिन का बैकअप दे सकती है.
Lava A9 की बात करें तो ये फीचर फोन है. इसमें 4GB रैम है और इसमें एफएम दिया गया है. इसकी डिस्प्ले 2.8 इंच की है और इसकी बैटरी 1,700 mAh है. कंपनी ने दावा किया है कि ये स्मार्टफोन छह दिन का बैकअप देगा.
साथ ही इसमें हेडफोन जैक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए दिए गए हैं. इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 32GB तक मेमोरी बढ़ा सकते हैं.
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रीटेलर्स के पास जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्धता की जानकारी कंपनी ने साझा की.