राष्ट्र आजकल / हीरा सिंह उईके / मंडला। हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आगामी 09 अगस्त 2024 को वर्ल्ड इंडीजीनियस प्यूपिल डे/ विश्व मूलवासी दिवस/विश्व आदिवासी दिवस समारोह मंडला जिले के ट्राईबल समुदाय एवं समुदाय के समस्त सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय मंडला में आयोजित होना है, जिसके लिये आयोजक समिति का गठन किया चुका है. इस वर्ष जिले के युवा टीम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रतिदिन समारोह की निम्न अनुसार तैयारी की समीक्षा करना आवश्यक है।
कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने हेतु पम्पलेट्स, पोस्टर एवं बैनर तैयार कर गांव-गाँव एवं घर-घर समारोह में उपस्थित होने हेतु सूचना भेजना, कार्यक्रम व्यवस्था हेतु समुदाय के प्रत्येक परिवार से बिरार राशि/सहयोग राशि एवं साधन सामग्री संग्रह करना, समारोह में उपस्थित जन समुदाय के लिये भोजन व्यवस्था की तैयारी करना, ट्राईबल समुदाय एवं समुदाय के सभी सामाजिक संगठनों से सम्पर्क एवं समन्वय कर आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग प्राप्त करना, टेंट व्यवस्था ,वही अन्य आवश्यक विषय जो समारोह की तैयारी के लिये जरूरी हो, समीक्षा करना।
आयोजक समिति ने मंडला जिले के ट्राईबल समुदाय के अधिकारी-कर्मचारी, सगाजन एवं समस्त सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीगणों से सादर अपील की है कि प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक तथा शाम 06:00 बजे से 7:30 बजे तक सुविधा अनुसार आदिवासी रैन बसेरा, बंजर क्लब के सामने, कलेक्ट्रेट रोड मंडला में दो शिफ्ट में बैठक निरंतर होगी. अधिकारी-कर्मचारीगण शाम के शिफ्ट में उपस्थित रहेंगे।