राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I नौकरी के लिए फॉर्म भर रहे दोस्तों के लिए आज फिर हम पांच नौकरियों की जानकारी लेकर आए हैं। उसमें 10वीं पास के लिए BSF के 10,947 पदों पर वेकेंसी है। साथ ही CISF में भी 787 कांस्टेबल और ट्रेड्समैन की जरूरत है। जल्द से जल्द करें अप्लाई।
साथ ही जो साथी ग्रेजुएशन कर चुके हैं उनके लिए मध्य प्रदेश में स्टाफ नर्स के 2284 पदों पर, कोऑपरेटिव बैंक में 2254 पदों पर और राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन में फूड ऑफिसर के 200 पदों पर वेकेंसी हैं। एलिजिबल स्टूडेंट्स तुरंत अप्लाई करें।
इन भर्तियों को देखकर अगर आपको लगता है कि आप किसी के लिए एलिजिबल हैं तो जरूर अप्लाई करें। अगर आपको लगता है कि इन जानकारियां से आपके दोस्त, भाई या फिर रिलेटिव को फायदा हो सकता है तो आप उन तक यह जानकारी जरूर पहुंचाएं।
साथ ही इन नौकरियों से जुड़े एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए हमने नीचे 10 ऐसे करेंट अफेयर्स दिए हैं, जो एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।