राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। टेक कंपनी ऑनर ने भारत में ऑनर पैड X9 को लॉन्च कर दिया है। ये टैबलेट कंपनी के ऑनर पैड X8 का अपडेटेड वर्जन है। इसमें 11.5 इंच का डिस्प्ले और 6 सराउंड स्पीकर दिया गया है। इसके अलावा टैब में 7250mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
हॉनर पैड X9 भारत में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में आएगा। इसकी कीमत 14,499 रुपए रखी गई है। कंपनी ने टैबलेट को स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।
डिवाइस की प्री-बुकिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर शुरू हो चुकी है। इसकी सेल 2 अगस्त से शूरू होगी। पैड की प्री-बुकिंग करने पर 500 रुपए का डिस्काउंट और पैड के लिए फ्लिप कवर मुफ्त दिया जाएगा।
डिस्प्ले : ऑनर पैड X9 में 2000×1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 11.5 इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस लेवल 400 निट्स है।
सॉफ्टवेयर : टैबलेट एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड मैजिक UI 7.1 प्रोसेसर पर रन करता है, जो यूजर को मल्टी-विंडो, मल्टी-स्क्रीन कोलाबरेशन और थ्री-फिंगर स्वाइप फीचर्स का इस्तेमान करने में मदद करता है। टैबलेट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट करता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए ऑनर पैड X9 में 5MP के रियर कैमरा सेंसर और 5-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा सेंसर से लैस है।
बैटरी और चार्जर : टैबलेट में पॉवर बैकअप के लिए 7250mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 22.5W का फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 13 घंटे तक के बैकअप का दावा करती है।