राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। प्यार के महीने की शुरुआत होने जा रही है । 7 फरवरी से वैलेंटाइन सप्ताह शुरु हो जाता है। सात दिनों के इस प्यार भरे पर्व में हर दिन की अलग खासियत होती है। इसी कड़ी में पांचवे दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे होता है। प्रॉमिस डे को प्यार करने वाले एक दूसरे से वादे करते हैं। कपल अपने पार्टनर से प्यार की कसमें खाते हैं। ये वादे प्यार को न केवल मजबूत करते हैं बल्कि आपके पार्टनर को महसूस कराते हैं कि आप उनके साथ अपना भविष्य भी जीना चाहते हैं।
- आप अपने पार्टनर से ये वादा कर सकते हैं कि वह जैसे हैं, वैसे ही आपको पसंद हैं। आप कभी भी नहीं चाहेंगे कि इस रिश्ते के लिए या आपकी पसंद के लिए वह अपने आप को बदलें।
- रिलेशनशिप में आपका पार्टनर ये चाहता है कि आप उनकी परवाह करें, उनका ख्याल रखें। इसे ही वादा बना लें। इस प्राॅमिस डे पर पार्टनर से वादा करें कि उनका हमेशा ख्याल रखेंगे। उनकी बातों की परवाह करेंगे। उनकी बातों को अहमियत देंगे। उनसे वादा करें कि अगर आपका पार्टनर आपसे कुछ कहना चाहते हैं तो आप हमेशा उनकी बातों को गंभीरता से सुनेंगे और समझेंगे।
- आप अपने पार्टनर से वादा कर सकते हैं कि हमेशा आप दोनों एक टीम बनकर रहेंगे। पार्टनर को जब भी आपकी जरूरत होगी, मदद चाहिए होगी, आप हमेशा साथ देंगे। वादा करें कि आप हमेशा उनका साथ देंगे। उनसे ये भी वादा करें कि पार्टनर के लिए आपके पास हमेशा समय रहेगा।
- पार्टनर को वादा करें कि वह अपने जीवन को खुल कर जिए, आप इसमें उनका साथ देंगे। अगर आपके पार्टनर का कोई सपना या लक्ष्य है तो उसे पूरा करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने का वादा करें। उनकी ख्वाहिशों को पूरा करने में उनका साथ देने का वादा करें। उसके साथ कभी नहीं छोड़ेंगे |