Asus ROG Phone 3 के फीचर की बात करें तो इसमें स्मूथ गेमिंग के लिए स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को तीन कैमरे का सपोर्ट मिला है।

इस स्मार्टफोन को 6,445 रुपए प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकता है। Asus ROG Phone 3 के 12GB रैम वाले वेरिएंट को कल यानी 21 अगस्त को खरीदने का शानदार मौका है। इस वेरिएंट की फ्लैश सेल कल दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू होगी।
Asus ROG Phone 3 के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपए है। ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को एसबीआई और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस फोन की खरीदारी करने पर पांच प्रतिशत कैशबैक मिलेगा, जबकि ग्राहकों को RuPay के डेबिट कार्ड से इस फोन की खरीदी करने पर 75 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा।
Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन को बेहतर गेमिंग के लिए स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रॉग OS पर काम करता है।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस, NavIC और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को Asus ROG Phone 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 64MP का सोनी IMX686 सेंसर, दूसरा 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस है।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 24MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने Asus ROG Phone 3 में 6,000mAh की बैटरी दी है, जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।