राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। भोपाल के फतेहगढ़ इलाके में रहने वाली 12वीं की छात्रा ने दो दिन पहले हनुमानगंज थाने में अपने पूर्व सहपाठी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया था। अब आरोपित के पिता की शिकायत पर पीड़िता के माता-पिता के खिलाफ 10 लाख रुपये की अड़ीबाजी करने का केस दर्ज किया है। शिकायत के साथ रुपये मांगने के साक्ष्य के तौर पर रिकार्डिंग भी पेश की गई है। कोहेफिजा इलाके में रहने वाले एक व्यापारी के बेटे की अपनी सहपाठी रह चुकी छात्रा से दोस्ती थी। कुछ दिन बाद दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई थी। छात्रा के स्वजन को इस बारे में पता चला तो उन्होंने छात्र के माता-पिता पर शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। तब उन्होंने बच्चों के नाबालिग होने की बात कहकर शादी की बात टाल दी थी। इसके बाद छात्रा के परिजन ने व्यापारी से 10 लाख रुपये की मांग करना शुरू कर दी। साथ ही धमकी दी थी कि रुपये नहीं देने पर वह उसके बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करा देंगे। छात्र के पिता की शिकायत पर छात्रा के परिवार के खिलाफ अड़ीबाजी, ब्लैकमेल करने का भी केस दर्ज कर लिया है।