राष्ट्रा आजकल प्रतिनिधि, भिंड। देहात थाना पुलिस ने 14 साल से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी स्थाई वारंटी को शनिवार शाम को गिरफ्तार किया है। आरोपी 14 साल से अपने गांव नहीं आया था। वह दूसरे शहरों में नाम बदलकर रह रहा था। आरोपी दो दिन पहले ही परिवार में आयोजित शादी में शामिल होने के लिए आया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार दोपहर इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी डा. असित यादव और एएसपी संजीव पाठक के निर्देश पर भिंड में फरारी, इनामी को पकड़ने के लिए अभियान चलाय जा रहा है। देहात थाना टीआइ प्रदीप सोनी ने बताया कि सूचना मिली थी कि 14 साल से फरार चल रहा 10 हजार रुपये का इनामी स्थाई वारंटी नरेंद्र सिंह पुत्र शौकीन सिंह राजावत निवासी बबेड़ी अपने गांव में आया हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम ने बबेड़ी में दबिश दी तो पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नरेंद्र राजावत बताया। टीआइ ने बताया कि स्थाई वारंटी हत्या प्रयास के मामले में फरार था। आरोपी शातिर किस्म का था, जो अपराध घटित करने के बाद से ही नाम व शहर बदल-बदल कर अपनी गिरफ्तारी से बचता रहा। लेकिन जैसे ही पता चला कि वह रिश्तेदारी में किसी शादी में शामिल होने के लिए अपने गांव बवेडी आ रहा है, पुलिस द्वारा उसे सुभाष तिराहे पर ही घेराबंदी कर पकड़ लिया।