राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । ग्वालियर में 14 वर्षीय छात्रा के साथ 6 युवकों ने गैंगरेप का प्रयास किया है। छात्रा रोते हुए मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। छात्रा का कहना है कि वह खेत से लौट रही थी, तभी गांव के कुछ दबंग उसे मिले। उन्होंने उसे जबरन झाड़ियों में खींच लिया। उसके कपड़े खींचने लगे। उसके साथ गैंगरेप का प्रयास करने लगे। किस्मत से इसी समय मां वहां से निकल रही थी। आवाज सुनकर वह पहुंच गई। इस पर युवक भाग गए। पीड़िता मां के साथ पुरानी छावनी थाने पहुंची और शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके बाद उसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर तक आना पड़ा। एएसपी जयराज कुबेर ने तत्काल मामले में FIR के निर्देश दिए हैं। गांव के ही 6 लोगों पर गैंगरेप के प्रयास का आरोप लगाया। छात्रा ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि रास्ते में बवलेश, उदय, श्रीनिवास, रवि, दीपू और अभिषेक कुशवाह आदि मिले। इन लोगों ने उसे अकेला देखकर घेर लिया और खेत के अंदर ले गये ।