राष्ट्र आजकल/प्रवीण कुमार नागले/ खातेगांव देवास
देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता के आदेशानुसार मछलीयों के प्रजनन काल के चलते दिनांक 15 जून से 15 अगस्त तक प्रतिबन्ध लगाया गया हैं इस अवधि में नर्मदा नदी एवं उससे लगी सहायक नदियों जामनेर एवं गोनी नदी से मछली मारने और क्रय विक्रय पर प्रतिबन्ध हैं
अगर इस अवधि में कोई व्यक्ति मछली मारते एवं क्रय विक्रय करते हुआ पकड़ा जाता हैं तो शासन प्रशासन के नियम अनुसार सजा का प्रावधान हैं