राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि/ अमेरिका की पेंसिल्वेनिया कोर्ट ने शनिवार (4 मई) को एक नर्स को 700 साल की सजा सुनाई है। नर्स का नाम हीदर प्रेसडी है। 41 साल की हीदर पर आरोप हैं कि उसने 2020 से 2023 तक पांच अस्पतालों में 22 मरीजों को इन्सुलिन का ओवर डोज दिया था, जिससे 17 मरीजों की मौत हो गई। 2023 में न्यू जर्सी और पेंसिल्वेनिया के नर्सिंग होम में 29 मरीजों की इन्सुलिन का ओवर डोज देने से मौत हो गई थी।
कोर्ट ने हीदर को 19 केस में दोषी माना और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। नर्स ने अपनी नाइट ड्यूटी के दौरान उन मरीजों को भी इन्सुलिन लगाया जिन्हें डाईब नहीं थी। इन्सुलिन की डोज लगने के कुछ समय बाद ही 43 से 104 साल के मरीजों की मौत हो गई।
इन्सुलिन के ओवर डोज से दिल की धड़कन बढ़ जाती है और फिर दिल का दौरा पड़ता है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब 2023 के मई में हीदर पर दो मरीजों को मारने का आरोप लगा और बाद में पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में हीदर के पुराने रिकॉर्ड खंगाले गए तो सच सामने आ गया।
कोर्ट में मरीजों के परिजनों ने बताया कि नर्स ने पहले बीमार लोगों के साथ अच्छे कॉन्टेक्ट बनाए, जिससे परिजनों को उस पर भरोसा हो गया था। नर्स के दोस्तों ने भी कोर्ट में कहा कि हीदर बाद में मरीजों से नफरत करने लगी थी और कई बार तो उनको गालियां तक देती थी।
इस व्यवहार के बारे हीदर की मां को उनके दोस्तों और डॉक्टरों ने टेक्स्ट करके बताया था। कई बार तो कुछ लोगों ने पर्सनली जाकर बोला था कि वो मरीजों को जान से मारने की बात करती है।