20 साल से मैं भी सह रहा हूं अपमान’, PM मोदी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ को किया फोन, राष्ट्रपति ने भी जताई निराशा

- Advertisement -
- Advertisement -

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। संसद में TMC सांसद कल्याण बनर्जी के राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। BJP इसे लेकर विपक्ष को घेर रही है।

वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM नरेंद्र मोदी ने विपक्षी सांसदों की आलोचना की है। राष्ट्रपति ने संसद में उपराष्ट्रपति के अपमान को गलत बताया है।

PM नरेंद्र मोदी ने इसी मुद्दे पर उपराष्ट्रपति धनखड़ को फोन किया। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि PM मोदी ने मुझे फोन किया था। उन्होंने कुछ सांसदों के संसद में आपत्तिजनक व्यवहार को लेकर दुख जताया।

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि PM ने उनसे फोन पर बात कर उनकी नकल उतारे जाने के मामले में गहरा दुख प्रकट किया है।

उन्होंने बताया कि PM ने कहा कि माननीय सांसदों का ऐसा व्यवहार, वो भी संसद के पवित्र कॉम्प्लेक्स में, दुखद है। उन्होंने ये भी कहा कि पिछले बीस साल से वे भी ऐसी अपमानजनक बातें सुन रहे हैं, जो आज भी जारी हैं। मगर, ये उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के साथ हो सकता है, वो भी संसद में, ये दुर्भाग्यपूर्ण है।

इसके आगे धनखड़ ने लिखा कि मैंने PM को बताया कि कुछ लोगों की ऐसी हरकतें मुझे मेरा कर्तव्य निभाने और संविधान में दर्ज उसूलों को बनाए रखने से नहीं रोक पाएंगीं। मैं इन मूल्यों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। कोई भी अपमान मुझे मेरी राह बदलने को प्रभावित नहीं कर सकता है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने भी धनखड़ की मिमिक्री पर निराशा जताई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी धनखड़ की मिमिक्री पर निराशा जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘जिस तरह से उपराष्ट्रपति का संसद भवन में अपमान किया गया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। चुने हुए प्रतिनिधि अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन अभिव्यक्ति भी गरिमा के अनुसार होना चाहिए। हमें अपने संसदीय परंपरा पर गर्व है और देश की जनता भी इस परंपरा को बनाए रखने की उम्मीद कर रही होगी।’
• कल्याण बनर्जी ने बुधवार को उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल उतारने पर सफाई दी। कहा- ‘मेरे मन में उपराष्ट्रपति के लिए काफी सम्मान है। मिमिक्री करना तो एक कला है। प्रधानमंत्री ने भी लोकसभा मिमिक्री की थी। मैं वह वीडियो दिखा सकता हूं। मेरा इरादा दुख पहुंचाने का नहीं था। माफी मांगने के सवाल पर उन्होंने ‘NO’ कहा।’

• TMC नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, इस मामले में TMC संसदीय दल बात रखेगा।

• उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘विपक्ष के लीडर खड़गे जी की चुप्पी मेरे कानों में गूंज रही है। लीडर ऑफ अपोजीशन हैं, कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, सबको पता है कि क्या हो रहा है। ​​​​​​जगदीप धनखड़ की कितनी भी बेइज्जती करो मुझे परवाह नहीं। मगर, मेरे भारत के उपराष्ट्रपति की, किसान समाज एवं मेरे वर्ग की…, मैं पूरी आहुति दे दूंगा हवन में, मगर मैं ये बर्दाश्त नहीं करूंगा कि मेरे पद की गरिमा मैं सुरक्षित नहीं रख पाया, इस सदन की गरिमा को सुरक्षित रखना मेरा काम है।’

- Advertisement -

Latest news

अब सीमा पर जवानों के साथ तैनात होंगे रोबोटिक डॉग, जानिए क्या है इनकी खासियत

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I देश की सीमाओं पर जवानों के साथ अब रोबोटिक मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट (MULE) यानी रोबोटिक डॉग भी...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

Delhi AQI Today: दिल्ली-NCR में सांस लेना मुश्किल, AQI 500 के पार

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बेहद खतरनाक लेवल पर बना हुआ है। मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली...

ट्रंप की रैलियों में साये की तरह रहती थीं कैरोलिन लेविट, बनीं व्हाइट हाउस की सबसे युवा प्रेस सेक्रेटरी

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने दूसरे कार्यकाल के लिए टीम तैयार कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार...

तापमान गिरने के साथ-साथ कोहरे का दौर शुरू; MP-राजस्थान समेत 8 राज्यों में घना कोहरा

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I देश में उत्तर भारत के राज्यों के साथ-साथ अब मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी ठंड लगातार...

सर्दी के चलते स्कूलों की टाइमिंग बदली, जानें नया शेड्यूल

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I देश में ठंड के साथ-साथ कोहरे का असर भी लगातार बढ़ते जा रहा है। बिहार में कोहरे...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here