राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | अशोकनगर शहर के समाजसेवी समाज सेवी संगठन पछार क्लब द्वारा हर माह रेल्बे स्टेशन के बाहर लगे राष्ट्रीय ध्वज के नीचे हर माह की पहली तारीख की राष्ट्र गीत एवं राष्ट्र गान का आयोजन किया जाता है। आज नए साल के दिन जनवरी माह की पहली तारीख को भी यह आयोजन किया गया।
साल 2021 के पहली दिन पछार क्लब ने अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी की पहल पर एक अभिनव प्रयोग शुरू किया है, जिसे रोका टोकी नाम दिया गया गया है। इनका उद्देश्य है इसके देश एवं प्रदेश भर में शहर की छवि निखर कर आयेगी एवं शहर को एक आदर्श रूप में बनाया जा सकता।
विधायज जज्जी ने बताया कि हम अशोकनगर शहर को एक आदर्श रुप में बनाना चाहते है ।इसके लिये सरकारी एवं संगठनों के प्रयास के साथ-साथ लोगों को भी बदलना पड़ेगा ।इसी दिशा में रोको-टोको अभियान शुरू किया है। उनका कहना है हमने कुछ बिंदु तय कि जिनमे। सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकना, थूकना, पेशाब करना, कचरा जलाना, बोलचाल में गालियों के उपयोग करने तथा अव्यवस्थित पार्किंग जैसी मुद्दों को शामिल किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि हम सब पहले खुद सब चीजों से बचें एवं अन लोगों को भी इन चीजों से बचाने के लिए विनम्रतापूर्वक रोका टोकी करें।