राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । 22 मार्च 2024 को विश्व जल दिवस मनाया जा रहा है। दुनिया 70 फीसदी जल से घिरी है लेकिन पीने योग्य पानी महज तीन फीसदी ही है। वहीं विकास के लिए तेजी से बढ़ रही फैक्ट्रियों, बढ़ती जनसंख्या के कारण जल के स्त्रोत प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा व्यक्तिगत तौर पर भी लोग पानी की बर्बादी कर रहे हैं। इससे स्वच्छ जल की मांग बढ़ रही है और पूर्ति में समस्या आ रही है। ऐसे में जल प्रदूषण को रोककर और पानी को बर्बाद होने से बचाकर कई समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। इसके अलावा अपने परिवार को इस कार्य में शामिल करें। शुरुआत घर से करें और उन्हें पानी की जरूरत के बारे में बताते हुए बचाने के तरीकों को समझाएं। आस पड़ोस के लोगों, दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को भी जल संरक्षण का महत्व और तरीका बताएं।