राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । 24 घंटे में 9 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। तीसरी लहर में यह मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इंदौर में सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत हुई। 1784 नए केस आए। जिन 6 लोगों की मौत दर्ज की गई, उनमें से 5 को किडनी की परेशानी थी। इनमें से एक की किडनी भी ट्रांसप्लांट हो चुकी थी। रतलाम में भी एक शख्स की मौत रिपोर्ट हुई है, जबकि 120 नए मरीज भी मिले। उधर भोपाल में 1936 और जबलपुर में 660 नए संक्रमित मिले हैं। सागर में 115 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। भोपाल में सैंपलिंग बढ़ाई तो 428 नए मरीज बढ़ गए भोपाल में दो दिन से घट रहे कोरोना मरीज शनिवार को फिर बढ़ गए। शुक्रवार को जहां 4298 सैंपल लेने के बाद 1508 केस पॉजिटिव आए थे, वहीं शनिवार को 7449 लोगों के टेस्ट करने के बाद 1936 लोग संक्रमित पाए गए। ऐसे में लोगों की संख्या भले ही बढ़ गई, लेकिन संक्रमण दर 35 से घटकर 26 प्रतिशत हो गई। इसके पहले गुरुवार को 1857 केस सामने आए थे। अच्छी बात ये है कि बीते तीन दिन में आंकड़ा 2 हजार के नीचे रहा, क्योंकि इसके पहले लगातार संक्रमितों की संख्या 2 हजार के ऊपर जा रही थी। ग्वालियर में 324 लोग पॉजिटिव निकले। इनमें से 228 मरीज ग्वालियर के हैं, तो 76 मरीज दूसरे जिलों के हैं। इसके अलावा 20 मरीज ऐसे हैं, जो दोबारा हुई जांच में भी संक्रमित निकले हैं। शनिवार को 641 मरीज ठीक हो गए। दतिया में 115, शिवपुरी में 88, मुरैना में 50, श्योपुर में 41 और भिंड में 20 नए मरीज मिले।